(India)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में मौसम ने खलल डाल दिया। मैच की शुरुआत तो जोश भरी रही, लेकिन जल्द ही तेज बारिश और आसमान में बिजली कड़कने के कारण खेल को रोकना पड़ा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के निचले हिस्से में बैठे दर्शकों को आगे की सीटों से हटाया गया।
रुकावट से पहले भारतीय ओपनरों ने शानदार शुरुआत की थी। 4.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन रहा। बल्लेबाज लय में नजर आ रहे थे और रन तेजी से आ रहे थे। हालांकि, अब सभी की निगाहें मौसम पर टिकी हैं कि कब तक हालात सुधरते हैं और मैच दोबारा शुरू हो पाता है।
मैदानकर्मी पिच और आउटफील्ड को ढकने में जुटे हैं, जबकि अंपायर लगातार मौसम की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश थमे और मुकाबला पूरा हो सके।