(India)
भारत की महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में करीब 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टीम की सफलता ने न केवल देशभर में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाई है, बल्कि खिलाड़ियों के विज्ञापन और एंडोर्समेंट डील्स में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जेमिमा रोड्रिग्स की ब्रांड वैल्यू अब लगभग ₹1.5 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि शेफाली वर्मा की वैल्यू ₹1 करोड़ से अधिक हो गई है। इसके अलावा स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों की मार्केट डिमांड भी तेजी से बढ़ी है।
स्पोर्ट्स मार्केटिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह उछाल भारत में महिला खेलों की बढ़ती स्वीकार्यता और व्यावसायिक संभावनाओं का संकेत है। आने वाले समय में महिला क्रिकेटरों को और अधिक ब्रांड्स से जुड़ने के अवसर मिलने की उम्मीद है।